सोनभद्र जैसे जनपद में जल संरक्षण व पर्यावरण की रक्षा के लिए विधायक की अनोखी पहल

सोनभद्र।सोनभद्र विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय यात्रा का समापन बुधवार को देर शाम तेंदु पुल के पास हुआ ।समापन सभा को संबोधित करते हुए सांसद पकौड़ी कोल ने कहा कि जल संरक्षण व संवर्धन के लिए सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा आयोजित 25 किलोमीटर किया पदयात्रा जनपद के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो गई है आजादी के 72 वर्षों का इतिहास है कि आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने जल संरक्षण के लिए इस तरह की पदयात्रा का आयोजन नहीं किया था 44 डिग्री तापमान में जब लोग घरों में रहते हैं ऐसे में सदर विधायक अपनी टीम के साथ चिलचिलाती धूप और आग उगलती गर्मी के बीच गर्म हवाओं को खेलते हुए 2 दिन में 25 किलोमीटर यात्रा पूर्ण किए हैं सांसद ने कहा कि सोनभद्र जैसे जनपद में जल संरक्षण व पर्यावरण की रक्षा के लिए यह अनोखी पहल लोगों के लिए अनूठी पहल साबित होगी तमाम लोग इसे जनपद के लिए नई अलख बता रहे हैं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्र ने कहा कि जल संरक्षण के लिए यह पूरे प्रदेश में अनोखा प्रयास है जनपद के लोगों को ऐसी पहल का स्वागत करते हुए अपने घरों के इर्द-गिर्द वृक्षारोपण अवश्य करेंगे सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि हमारा प्रयास लोगों को जागरूक करना है बगैर जागरूकता के किसी भी अभियान को सफल बनाने की परिकल्पना नहीं की जा सकती उन्होंने कहा की मंगलवार को टेकार से चलकर 25 किलोमीटर की यात्रा लोगों के जेहन में जरूर जागरूकता पैदा करेगी उन्होंने कहा कि इस दौरान तमाम गांव के लोग अपनी समस्याओं से ही अवगत कराएं हैं और सबसे प्रमुख समस्या के रूप में पानी का संकट सामने आया है पानी के लिए सिर्फ सरकार पर निर्भर न रहकर लोगों को प्रकृति के ऊपर रहम करना होगा अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे जब तक वृक्ष नहीं होंगे तब तक वर्षा की कल्पना नहीं की जा सकती और जब तक वर्षा नहीं होगी तब तक जल की उपलब्धता नहीं हो सकती उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में अब धांधली करने वाले बच नहीं सकते केंद्र और प्रदेश सरकार ने इसके लिए कमर कस लिया है पदयात्रा के दौरान सदर विधायक द्वारा धोबही धुरिया पकरी गांव में तालाब खुदाई का शुभारंभ किया गया इसके पूर्व बुधवार की सुबह अमौली गांव में पदयात्रा को झंडा दिखाकर समाजसेवी राम सकल ने रवाना किया ।पदयात्रा के दौरान दूसरे दिन भी जिला महामंत्री अजीत चौबे आलोक सिंह कमलेश चौबे सदर ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता भाजयुमो जिला अध्यक्ष विशाल पांडे मनोज सोनकर बुद्धि नरायन धांगर जवाहर वाचस्पति तिवारी शंभू नारायण सिंह प्रशांत मिश्रा समेत तमाम लोग मौजूद रहे। पदयात्रा के संयोजक पूर्व प्रमुख रमेश मिश्र व सह संयोजक विजय विनीत भी इस पदयात्रा में शामिल रहे।ज्ञात हो कि पद यात्रा का शुभारंभ सदर विधानसभा क्षेत्र धंधरौलबांध के पासस्थित टेकार गांव से शुरू हुई थी और समापन लगभग 25 किमी चलकर घोरावल विधान सभा के तेंदू पुल के पास हुआ।

Translate »