शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)सबस्टेशन शाहगंज के अरंगी फिडर में ईनम गाँव के टेडिया बस्ती में पिछले एक महीने से 25 kva का ट्रांसफार्मर जलने से कनेक्शनधारी परेशान होकर विरोध प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में अधिकारी बेलगाम हो ग्ऐ है।

उपभोक्ताओ ने बताया कि पिछले एक महीने से हम सभी बचाऊ,रामा,विनोद,रामनिहोर,कुदावन, सियाराम, छवीन्द्रनाथ सहित दो दर्जन से अधिक बिजली कनेक्शन लेने के बावजूद भी बिजली नहीं मिलने से भीषण गर्मी में रहने को मजबूर हैं बिजली नहीं रहने से बमुश्किल से पानी पीने के लिए मिल पा रहा है। ग्रामप्रधान ने कहा कि टेडिया बस्ती में पिछले एक महीने से ट्रांसफार्मर जलने से पीने के लिए पानी भी बमुश्किल से ग्रामीणों को मिल पा रहा है जबकि ग्रामनिधी से समरसेबल के द्वारा टंकी में पीने के लिए पानी की व्यवस्था ग्रामीणों के लिए किया गया था लेकिन ट्रांसफार्मर जलने से पेयजल आपूर्ति करने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। ट्रांसफार्मर जलने की सूचना सबस्टेशन से संबंधित जेई को भी हैं लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लग पाना ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal