ब्रेकिंग-कच्चा मकान में आग लगने से किसान का लाखों का समान जलकर खाक,दो घंटे बाद पहुँचा फायर ब्रिगेड

दुद्धी(भीमकुमार) कोतवाली क्षेत्र के वीडर गांव में आज बीती रात करीब 3 बजे के आस पास एक कच्चा का बड़ा मकान में आग लगने से समान जलकर खाक हो गया।

बताया जाता है कि बीती रात घर मे रखे गैस सिलेंडर की टंकी के लीक होने की वजह से अज्ञात स्थिति में अचानक घर मे आग लग गई जिसे लोगो ने जलने की आहट से उठ कर किसी तरह से घर के लोगो को बाहर निकाला और जान बचाई। तबतक आस पास के ग्रामीणों ने घर में लगे आग को बुझाने का काफी प्रयास किया पर किसी काम का नही पूर्ण रूप से विकराल रूप लेकर आग की लपेटे ने घर के रखे सभी समान को बर्बाद कर दिया। जिसे ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दिया जिसमें 100 डायल मौके पर पहुँच अपना काम किया। जबकि ग्रामीणों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की वाहन दो घंटे देर में पहुँची तबतक घर का सभी सामान जल चुका था।

किसान रामधारी उम्र 60 वर्ष पुत्र दसरथ निवासी वीडर ने भावुक होकर बताया कि घर मे रखे धान, गेंहूं, चावल,अरहर,तिल्ली,मसूर के साथ घरेलू सभी सामान जलकर आँखों के सामने खाक हो गया। अब कहा जाएंगे कुछ समझ मे नही आ रहा है।

Translate »