पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का लिया गया संकल्प

सोनभद्र। पतंजलि योग समिति सोनभद्र के तत्वाधान में आज बुद्धवार 05 जून को पूरे भारत मे विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है, ऐसे में उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे जनपद सोनभद्र के चुर्क में भी पतंजलि योग शिक्षक योगी संकटमोचन के नेतृत्व में नियमित योग क्लास के बाद पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

इस दौरान नगर के बुजुर्ग एवं नवयुवक भाई /बहन योग किये और चुर्क नगर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पर्यावरण बचाने और वृक्ष लगाने के बारे में अपने वाणी से लोगों को जागरूक भी किया।एस0एन0 पांडेय सेवानिवृत्त कर्मचारी वन विभाग ने पर्यावरण पर स्वरचित कविता योग कक्षा में सुनाया।वही गौरव,राहुल,विमलेश,सुधांशू,पवन,धनन्जय, आलोक,दीपू,पंकज,प्रदीप,गोलू,बहन,चंद्रावती,जानकी समेत नगर के सैकड़ो लोग पर्यावण दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए, और रैली का आयोजन कर योगी संकटमोचन ने योग कक्षा से लेकर बाजार होते हुए जंगल विभाग के कार्यालय से होते हुए वी0आई0पी0 चौराहे तक भ्रमण किया।

इस दौरान योगी भाइयों द्वारा सभी वृक्ष लगाएं और पर्यावरण को बचायें, पर्यावरण बचाना है, सभी को वृक्ष लगाना है,नंगी धरती करे पुकार वृक्ष लगा कर करो श्रृंगार, घर -घर मे हम जाएंगे सभी से वृक्ष लगवाएंगे समेत अनेक नारे के चुर्क बाजार में तिराहे पर इक्कठा होकर यह संकल्प भी लिया कि आज से ही हम अपने पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।योगी संकटमोचन से सभी को संकल्प दिलाया और सभी लोगों को निमंत्रित भी किया 21 जून अंतर राष्ट्रीय योग दिवस में शामिल हो।

Translate »