सोनभद्र। आज मंगलवार को भारतीय युवा कांग्रेस के लोक सभा राबर्ट्सगंज अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे(आशु) के नेतृत्व में सिचाई डाक बंगला राबर्ट्सगंज में प्रेस कांफ्रेंस के आयोजन किया गया।

इस दौरान आशुतोष दुबे ने कहा की जिन बिन्दुओ पर आगे आने वाले समय मे युवा कांग्रेसियो को लोकसभा राबर्ट्सगंज में काम करना है उसमें जिले में व्यापक रूप से बढ़ रहे प्रदूषण,जिले की नगर पालिका/नगर पंचायत के नालियो की सफाई को लेकर,जिले में वृक्षों की कमी/कटाई को लेकर,जिले में चल रहे खनन माफियाओं के लगातार अवैध खनन को लेकर,जिले में चल रहे ओवर लोडिंग को लेकर,नगर पालिका/नगर पंचायतो में टैम्पू/बसस्टैंड के अवैध वसूली को लेकर,शहर एवं गावो में पानी की दुर्व्यवस्था /टैंकरों की कमी/हैंडपंपो के सुख जाने के संदर्भ में,स्वच्छता के संदर्भ में, विद्युत कटौती के संदर्भ में,पूरे जिले में बढ़ रहे नशे के कारोबार के संदर्भ में प्रमुख कार्य करना है।इन सारे विषयो पर बारी-बारी से संबंधित अधिकारियों/जनप्रतिनिधियो से मिलकर युवा कांग्रेस मुहिम चलाएगा, साथ ही सबको अवगत भी कराएगा की वास्तविकता क्या है । लोक सभा अध्यक्ष आशु दुबे ने कहा कि युवा कांग्रेस हमेशा से ही जनहित की बाते करता है और समस्यों को हल कराने का प्रयास करता है।सबकी लड़ाई लडने का काम युवाओ के साथ मिलकर, जनहित की बाते करना युवा कांग्रेस का काम है हम ये करते रहेंगे ।वही आगे आशु दुबे ने कहा कि 7 जून से युवा कांग्रेस में ज्वाइनिंग सुरु हो जाएगी, जो भी युवा जुड़ना चाहता है वो साथ आये सभी का स्वागत है ।
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से रहने वालो में श्री कांत मिश्रा , सूरज वर्मा , संजय दुबे रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal