चोपन स्टैंड पर शौचालय बनाये जाने के संबंध में डीएम को सौपा ज्ञापन

सोनभद्र। चोपन-वाराणसी शक्तिनगर मार्ग में सोनभद्र के चोपन में करीब 4 वर्ष पूर्व बस स्टैंड और शौचालय था जो की वाराणसी शक्तिनगर रोड चैड़ीकरण में कार्यदायी संस्था द्वारा बन रहे सड़क क्षेत्र में आ रहा था जिसको जिला प्रशासन के आदेश से यह सार्वजनिक बस स्टैंड तोड़ दिया गया और सड़क का निर्माण कार्य सम्पूर्ण कर दिया गया लेकिन निर्माण के दौरान वर्षो बीत जाने के बाद भी न तो सार्वजनिक बस स्टैंड की जगह पर न तो स्टैंड बना न ही शौचालय ।

जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों व आने जाने वाले राहगीरों व यात्रियों को काफी बैठने की समस्या होती है साथ ही सार्वजनिक शौचालय न होने की वजह पुरुष लोगों को तो जो समस्या होती है सबसे ज्यादा समस्यायें का सामना हम सब के माँ बहन बेटी को करना पड़ता है जो की शर्म की बात है।इस संबंध में पूर्व में हर जिम्मेदार विभाग को शिकायत करने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पूर्व मध्य रेलवे के मण्डल यातायात प्रबंधक को प्रधानमंत्री जी की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनाने के लिये जगह प्रदान करने को पत्राचार किया गया था।

इस संबंध में 03/06/2019 को पुनः सावित्री देवी अध्यक्ष महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को चोपन में शौचालय निर्माण कार्य शुभारंभ जल्द कराये जाने को लेकर ज्ञापन शौपा गया।जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस संबंध में फौरन ईओ चोपन से फोन से बात करके जल्द निर्माण कार्य कराने की बात कही गयी।सावित्री देवी को अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया की रेलवे विभाग से अनुमति प्राप्त किया जा चुका है और स्टीमेट तैयार किया जा चुका है आगामी नगर पंचायत की बोर्ड बैठक के बाद समुदायिक शौचालय का टेंडर प्रक्रिया किया जायेगा और उसके बाद प्रधानमंत्री जी महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा।

Translate »