लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही विद्युत व्यवस्था ध्यस्त

शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही विद्युत व्यवस्था ध्यस्त हो गयी है।गांव ही नही शहरों में भी बिजली लगातार कटौती से लोगो का जीना मोहाल हो गया है।एक तरफ 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान तो वही दूसरी तरफ लगातर बिजली कटौती से आम जीवन अस्त -व्यस्त हो गया है।

वही सबस्टेशन शाहगंज के पाँच फिडरो में सैकड़ों गाँव होने के बावजूद कुछ गाँवों में ही 24 घंटे बीत जाने के बाद विद्युत आपूर्ति दर्जनों ट्रिपीग के साथ कुछ घंटों के लिए ही शुरू हो पाईं। बीती रात तेज गति से हवा और बरसात होने की वजह से शाहगंज सबस्टेशन की विद्युत व्यवस्था वेपटरी हो जाने से उपभोक्ता परेशान हैं विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं होने की वजह से चिलचिलाती गर्मी में दर्जनों ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को पीने के लिए पानी भी नहीं मिलने की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया पाँच फिडरो में खजूरी फिडर में तीन दर्जन से अधिक गांवो में 25 घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली के दर्शन नहीं हो सका । विद्युत विभाग के उच्च अधिकारीयों को जब सेलफोन पर संपर्क करने की कोशिश की ग्ई तो फोन भी रिसीव करना उचित नहीं समझें सबस्टेशन पर ऑपरेटर पद पर तैनात कर्मचारीयो ने कहा कि कल तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया जाएगा।

Translate »