डीएम ने खनन पर कसा शिकंजा

सोनभद्र/दिनांक 03 जून,2019।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शासनादेषानुसार अवैध खनन एवं परिवहन व ई-एम0एम0-11 पर अंकित मात्रा से ज्यादा मात्रा में लादकर उपखनिजों के परिवहन करने वले वाहनों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के उद्देष्य से जिलाधिकारी कार्यालय के आदेश दिनांक 26 जून,2018 द्वारा तहसील स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया था, के क्रम में पुनः तद्सम्बन्ध में टीम का गठन किया गया है। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने जानकारी के दौरान बताया कि टीम ए में उप जिलाधिकारी सदर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी तथा वरिष्ठ खान अधिकारी श्री के0के0 राय को थाना क्षेत्र हाथीनाला, चोपन, ओबरा, जुगैल व कोन के लिए। टीम-बी में उप जिलाधिकारी घोरावल, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी व खान अधिकारी अनन्त कुमार सिंह को थाना क्षेत्र करमा, घोरावल, शाहगंज व राबर्ट्सगंज के लिए। टीम सी में तहसीलदार सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी तथा खनिज विभाग के सर्वेक्षक श्री योगेष शुक्ला को थाना क्षेत्र रायपुर, मांची, रामपुर, बरकोनिया तथा पन्नूगंज के लिए। टीम ई में उप जिलाधिकारी दुद्धी, पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी तथा खान निरीक्षक श्री जी0के0 दत्ता को थाना क्षेत्र दुद्धी, बभनी, विण्ढमगंज तथा बीजपुर के लिए। टीम डी में तहसीलदार दुद्धी, पुलिस क्षेत्राधिकारी पिपरी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी व खनिज विभाग के सर्वेक्षक श्री योगेष शुक्ला को थाना क्षेत्र पिपरी, अनपरा व शक्तिनगर के लिए टास्क फोर्स के रूप में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि यह टास्क फोर्स टीम समय-समय पर जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देष के क्रम में निरीक्षण करेगा तथा अवैध खनन, अवैध परिवहन, बिना ई-एम0एम0-11, ई0 एम0एम0-11 पर अंकित मात्रा से अधिक मात्रा में उप खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अपने रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिष्चित करेंगें।

Translate »