शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) तेज चमक गरज के साथ आँधी और मुसलाधार बारिश के साथ ओले पडने से गर्मी में थोड़ी बहुत राहत मिलने से जहाँ कुछ लोग राहत की सांस ले रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कई बडे बडे पेड गिर जाने से बिजली की व्यवस्था भी चरमरा ग्ई।

आँधी तेज गति से चलने के कारण आम की फसल पुरी तरह बर्बाद हो गई वही दुसरी तरफ शादी समारोह के पंडाल उड गये जिससे घरात एवं बरात पक्ष को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal