पन्नूगंज एसओ ने नाबालिक आँटो चालको का चालान कर आटो को किया सीज

सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना पन्नूगंज ने आये दिन हो रही दुर्घटनाओ पर लगाम लगाने को लेकर अभियान चला कर नाबालिक आटो चालको के ड्राइवरिंग लाइसेंस का जाँच किया और सत्यापन के लिए एआरटीओ को भेजा, साथ ही काम उम्र के ड्राइवरों को चालान कर आटो को सीज किया ।
बताते चले कि आटो ऑटो से चार माह में लगभग 3 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है ।
रामगढ़ बाजार के कुरा राजवाह नहर पर , ब्लाक मोड़ पर, गुरौटी रोड मोड़ पर, बेतरतीब खड़े आटो से आये दिन दुर्घटनाये होती है । बाजार के दुकानदारों के दुकान के सामने घंटो आटो खड़ी कर देने से दुकानदारों की दुकानदारी प्रभाती होती है, जिससे आटो चालक या ऑटो मालिक दुकानदारों से झड़प कर लेते है । हवाला देते है सड़क किसी के बाप की नही है । हम टेक्स देते है कोई हमारा क्या कर लेगा । दुकानदार झगड़े से दूर हो जाता है ।
प्रभारी निरीक्षक सीपी पांडेय के ऑटो अभियान की तारीफ हर तरफ हो रही है । हर वर्ग तारीफ कर रहा है
लोगी का कहना है कि पहली बार पन्नूगंज के अधिकारी इस तरह की कार्यवाही किया गया है । लोगो का मानना है की इस तरह की कार्यवाही समय समय पर होती रहे ।
पन्नूगंज के प्रभारी निरीक्षक ने बिना कागजात व परमिट के दर्जनों ऑटो को सीज किया । तो वही ज्यादा सवारी बैठाने पर भी दर्जनों गाड़ियों की बन्द किया ।

Translate »