सोनभद्र। पन्नूगंज थाना इलाके के पनिकप खुर्द गांव के पास से शनिवार की रात में वन विभाग मांची रेंज की टीम ने एक पिकअप पर लदे 23 कुन्तल चिरौंजी की गुठली बरामद किया। इस कार्रवाई के बाद वन विभाग की टीम ने बताया कि पकड़े गए गुठली की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है।
बिहारी राज्य की सीमा लगी होने के कारण अवैध तरीके से खलियारी बाजार से व्यापारी मात्र बड़ी मात्रा में वन उपज खरीदते है। यहां वन उपज का धंधा जोर शोर से चलता है। मांची वन रेंज अंतर्गत महुआ, पियार तेन्दूपत्ता, जड़ी – बूटी इत्यादि का धंधा करने वाले लोग स्थानीय पुलिस के सहयोग से बे रोक टोक करते हैं। पुलिस ने तो अपना काम कर लिया था तभी किसी ने डीएफओ को किसी ने अवैध तरीके से वन उपज खलियारी बाजार में बेचे जाने की सूचना दिया।
जिसे गम्भीरता से लेते हुए डीएफओ ने तत्काल उड़ाका दल भेजकर पिकअप को पनिकप खुर्द के पास से पकड़ा।वन विभाग की टीम पिकअप को रोकी तभी चालक ने सेल्फ वायर नोच कर फरार हो गया। वन विभाग की टीम ने किसी तरह पिकअप का सेल्फ वायर जोड़ कर गाड़ी डिवीजन आफिस ले गयी, जबकि पिकअप चालक और व्यापारी दोनो भागने से सफल रहे। वही वन विभाग ने पिकअप और वन उपज को वन अधिनियम के तहत सीज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई।