अपनी मौत की जिम्मेदार खुद हूं’ लिखकर आगरा किले की दीवार से खाई में कूदी छात्रा
आगरा ।
आगरा किले की दीवार से शनिवार शाम को इंटर की छात्रा ने छलांग लगा दी। वह 50 मीटर नीचे किले की खाई में जा गिरी। वह पेड़ों में फंसने की वजह से बच गई, हालांकि पैरों में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में भर्ती कराया। उसने एक सुसाइड नोट किले के अंदर से दीवार पर चिपका दिया था।
पर्यटन थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवती काला महल, छत्ता की रहने वाली है और इंटर की छात्रा है। शनिवार शाम तकरीबन साढ़े चार बजे वह किले में आई। इसके बाद जहांगीर महल के झरोखे के पास पहुंच गई।
उसने दीवार पर एक कागज चिपकाया। आसपास कई पर्यटक भी मौजूद थे। पर्यटक कुछ कर पाते, उससे पहले ही वह दीवार पर चढ़ गई। उसने अचानक दीवार से छलांग लगा दी। वह तकरीबन 50 मीटर नीचे जा गिरी।
मगर, किले की खाई में पेड़ थे। इस वजह से वह पेड़ों में फंसकर नीचे गिरी, जिससे जान बच गई। पर्यटकों की सूचना पर पुरातत्व विभाग के कर्मचारी आ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थाना पर्यटन पुलिस ने किशोरी को खाई से निकलवाकर एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में भर्ती कराया।
उसके पैरों में फ्रैक्चर हुआ है। वहीं सिर में भी चोट लगी है। फिलहाल वह बोलने की स्थिति में नहीं है। घटना की जानकारी पर परिजन आ गए। वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। पुलिस का कहना है कि युवती की हालत में सुधार होने पर वह उससे पूछताछ करेंगे।
मैं अपनी मौत की जिम्मेदार खुद हूं
पुलिस ने बताया कि युवती ने दीवार पर जो कागज चिपकाया, उस पर लिखा था कि मैं अपनी मौत की जिम्मेदार खुद हूं, ये जो भी पढ़े, लिखे मोबाइल नंबर पर सूचना दे देना। कहना कि उसने आत्महत्या कर ली है।
बाँदा में बड़ा रेल हादसा टला , डिब्बे छोड़कर इंजन आगे चला
बांदा ।
भारतीय रेलवे की भारी लापरवाही सामने आई है । इसके चलते बड़ा रेल हादसा हो सकता था
ट्रेन के डिब्बों को छोड़ अलग हुआ इंजन
काफी दूर तक इंजन निकल गया आगे तो यात्रियों में हुई भारी दहशत
स्पीड में होती ट्रेन तो हो सकता था बड़ा हादसा
बांदा रेलवे स्टेशन से निकलते ही डिब्बों से अलग हुआ इंजन
गश्त पर निकले दारोगा और हेड कांस्टेबल को कार ने रौंदा ,मौके पर ही मौत
बरेली ।
तेज रफ्तार ऑडी कार ने बाइक सवार दरोगा और हेडकांस्टेबल को रौंदा,
दरोगा राजवीर सिंह और हेडकांस्टेबल रजनीश कुमार की मौके पर हुई मौत,
रात्रि गश्त के दौरान ऑडी कार ने मारी टक्कर,
दरोगा राजवीर सिंह ग्राम मुनव्वरपुर थाना नौगावा सादात जनपद अमरोहा और हेडकांस्टेबल रजनीश कुमार ग्राम कालीजर थाना अलीगंज जनपद एटा के है निवासी,
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर, ऑडी कार और ड्राइवर को लिया गया हिरासत में,
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 24 की घटना
बुलन्दशहर में 27 गांव के लोग आज मनाएंगे काला दिवस,
खुर्जा के किसानों का एलान
बुलंदशहर ।
रेलवे फ्रेट कॉरिडोर के विरोध में मुआवजे की मांग को लेकर साल भर से धरना दे रहे हैं मदनपुर गांव के प्रभावित किसान
लंबे समय से चली आ रही है मुआवजे की मांग , नहीं हुआ अब तक कोई समाधान
प्रभावित गांव के लोगों ने चुनाव के बहिष्कार का दिया अल्टीमेटम तो जिला प्रशासन ने किसी तरह समझा-बुझाकर मना लिया था
पिछले साल दो जून को मदनपुर गांव में किसानों की खड़ी फसल पर चला था बुलडोजर,
किसान नेताओं के खिलाफ लिखे गए थे सरकारी काम में बाधा के मुकदमे ,भेजे गए थे जेल,
काला दिवस मनाने को किसान संगठन ने भरी हुंकार।
कानपुर ब्रेकिंग
पुलिस और अपराधियों में हुई मुठभेड़…..
2 अलग अलग थानो में हुई मुठभेड़….
4 अपराधी हुए घायल….
बिल्हौर और कर्नलगंज में हुई मुठभेड़….
बिल्हौर में 3और कर्नलगंज में 1 अपराधी घायल..
बिल्हौर के राहुल, शिवास उर्फ हैप्पी, प्रिन्स अवस्थी मुठभेड़ में घायल।….
कर्नलगंज में मोहम्मद लकी सन ऑफ महमूद निवासी ईदगाह के बाएं पैर में लगी गोली…
वही दूसरा साथी फरार….
चारो घायल अपराधी को उपचार हेतु पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती…
चुनाव खत्म होते ही कानपुर पुलिस का ऑपरेशन लगड़ा
में फिर से आई रफ्तार ….