जिलाधिकारी ने अवैध खननकर्ताओं की नकेल कसना किया शुरू

सोनभद्र।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने अवैध खननकर्ताओं की नकेल कसना किया शुरू। घोरावल तहसील के शिल्पी गांव में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व खनन विभाग की टीम ने पकड़ा अवैध खनन, खनन विभाग के सर्वेयर जी0के0 दत्ता ने अवैध खननकर्ताओें के खिलाफ घोरावल थाना में करायी एफआईआर दर्ज।

image

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी को घोरावल तहसील के शिल्पी व कोरट गांव के सोन नदी के तल मेंं अवैध खनन की शिकायत मिली, फिर क्या था जिलाधिकारी ने राजस्व व खनन विभाग की टीम को अचानक भेजा। निरीक्षण के दौरान जहां कोरट गांव में जॉच के दौरान अवैध खनन नहींं मिला, वहीं शिल्पी गांव के आराजी संख्या-2489 गाटे में अवैध खनन पाया गया। स्थानीय नागरिकों द्वारा यह पुष्टि की गयी कि हिनौती निवासी रंजीत सिंह पुत्र बृज बहादुर सिंह तथा घोरावल निवासी कुलदीप पुत्र कपूरचन्द्र द्वारा अवैध खनन किया जाता है। जिसमें वन्य जीव संरक्षक विभाग के भी कार्मिक लिप्त हैं। जॉच रिपोर्ट के बाद अवैध खनन/परिवहन में लिप्त कास्तकारों तथा रंजीत सिंह तथा कुलदीप के सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश उप खनिज परिहार्य नियमावली-1963 अधिनियम-1957 की धारा-4/21 तथा भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी गयी।

Translate »