ओवर लोड अवैध बालू का परिवहन करते तीन ट्रकें सीज

बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/विवेकानंद)छत्तीसगढ़ सीमा से सटे पागन नदी में बालू का खनन पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है।छत्तीसगढ़ की परमिट पर बालू का परिवहन किया जा रहा है।ग्रामीणों ने इसका कयी बार विरोध भी किया।यहाऔ तक की बभनी पुलिस द्वारा नदी से बालू लेकर निकलने वाली सडक पर जेसीबी द्वारा गढ्ढा भी खोदवाया गया।लेकिन बालू ब्यवसायियों ने गढ्ढे को पटवाकर बालू का परिवहन कराते रहे।गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने अपने पुलिस बल के साथ बालू की तीन ट्रकों को पकड कर थाने में सीज कर दिया।सीज करने के बाद उप जिलाधिकारी दुद्धी तथा खनन विभाग को भी रिपोर्ट भेज दिया है।इस कार्रवाई से बालू ब्यवसायियों में हडकंप मच गया है।

image

गौरतलब हो कि पागन नदी का बालू सभी के नजरों पर है।यहां का बालू वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, गोरखपुर जैसे बडे बडे शहरों में जाता है।बालू ब्यवसायी छत्तीसगढ़ की परमीट पर बालू का परिवहन हमारे यूपी से करते हैं।बता दें कि छत्तीसगढ़ की परमीट पर यूपी के सीमा का भी बालू परिवहन होता है।ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया।ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एसडीएम तथा छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग के साथ पागन नदी का सीमांकन भी किया गया।सीमांकन के बाद भी यूपी के हिस्से का बालू परिवहन हो गया।गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे पागन नदी से बालू लोड कर जा रही तीन ट्रकों को सागोबांध से बभनी इंस्पेक्टर ने पकड कर थाने में सीज कर दिया।इस कार्रवाई से हडकंप मच गया है।

Translate »