शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) कस्बे के चौकी परिसर में ईद के पावन महिने के आखिरी शुक्रवार अलविदा नमाज़ और ईद त्यौहार को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया
जिसकी अध्यक्षता एडीएम सोनभद्र,एडिसनल एसपी सोनभद्र ने किया। मुस्लिम कमेटी के सदर अख्तर खान ने ईदगाह पर पानी और सडक नहीं होने की समस्या से अधिकारीयों को अवगत कराया साथ ही बाजार में एक भी सफाईकर्मी नहीं होने से कस्बे में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिस पर एसडीएम घोरावल ने सफाईकर्मीयो को भेजकर समस्या से निजात दिलाने की बात कही। एडिसनल एस पी ओ पी सिंह ने बैठक में कहा कि हिन्दुस्तान में जो भी त्यौहार हो आपसी भाईचारे के साथ हम सभी लोग मनाते आऐ है जिससे भारत विश्व पटल पर सबसे आगे हैं। साथ ही भरोसा दिलाया कि पानी की समस्या के लिए ईद के दिन पानी टैंकर ईदगाह पर मौजूद रहेगा। एसएचओ भुवनेश्वर पांडेय ने बैठक में आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य राजकुमार भारती, ग्राम प्रधान हरिशंकर श्रीवास्तव, जगवन्ती देवी,अमरनाथ चौहान,बीडीसी संजय कुमार ,राम्अवध कुशवाहा,कुतुबुद्न,राजु हुसैन,श्री प्रकाश सिंह,सुशील,आकाशबली,विनोद यादव,रोहित कांस्टेबल उमाशंकर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।