करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)आगामी त्योहार ईद उल फितर को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर एसएचओ करमा संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें ईद के पर्व को शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाने की एसएचओ द्वारा बात कही गयी। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि यह पर्व भाईचारे का पर्व है इसे भाई चारे के साथ मनाएं। किसी भी प्रकार से त्योहार में खलल पैदा न हो , शरारती तत्वों पर नज़र रखें। अगर कोई किसी भी प्रकार से त्योहार में अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें , कानून को अपने हाथ में न लें।
बतादें की थानाक्षेत्र के 6 स्थानों पगिया,डिलाही,खैराही(भदोही),बारी महेवा, खुटहनिया, बहेरा आदि जगहों पर ईद की नमाज़ अता की जाती है।
उक्त स्थानों पर किसी समस्या की बात पर पगिया में सफ़ाई कर्मी द्वारा मस्जिद के आसपास साफ सफ़ाई न करने की बात ग्रामीणों द्वारा की गई जिसपर एसएचओ कर्मा द्वारा उक्त समस्या के समय रहते निराकरण कराने की बात कही गयी।
इस मौके पर उपनिरीक्षक सुधीर सिंह, हाफ़िज शरीफ खान, जब्बार खां, इलियास अली, मो.आरिफ़ खान, संतोष मौर्य, रमेश चौहान समेत क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।