सोनभद्र।उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग के शासनादेशानुसार ‘‘एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषण हेतु सहायता योजना‘‘ संचालित की गयी है। जिले में एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत सोनभद्र का वर्तमान समय में चयनित उत्पाद कालीन एवं दरी है। इस योजनान्तर्गत 25.00 लाख की परियोजना पर 25प्रतिशत तथा 25.00 लाख से 50.00 लाख की परियोजना पर 6.25 लाख अथवा परियोजना लागत का 20प्रतिशत जो अधिक हो 50.00 लाख से 150.00लाख तक की परियोजना लागत की इकाई हेतु धनराशी 10 लाख रूपये अथवा परियोजना लागत का 10प्रतिशत जो भी अधिक हो 150.00 लाख से अधिक की कुल परियोजना लागत की इकाईयों के लिए परियोजना लागत का 10प्रतिशत अधिकतम 20 लाख रूपये जो भी कम हो मार्जिन मनी के रूप में देय होगी।उन्होंने बताया कि जिले के कालीन व दरी क्षेत्र में कार्यरत अथवा कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति उक्त योजनान्तर्गत कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, लोढ़ी,सोनभद्र से किसी भी कार्यालय दिवस में निःषुल्क ऋण आवेदन पत्र प्राप्त कर 30 जून, 2019 तक कार्यालय में पूर्ण रूप से भरकर जमा कर दें। –