सोनभद्र/दिनांक 29 मई,2019। शासन की मंशा के अनुरूप जिले के बच्चों को स्वस्थ्य रखने के लिए चलाये जा रहे पोषण-मिशन की योजनाओं को जमीनी हकीकत के मुताबिक मूर्त रूप दिया जाय। गोद लिये गये गांवों को शत-प्रतिशत संतृप्त करने के साथ ही लाल श्रेणी के बच्चों को पीले श्रेणी में तथा पीले श्रेणी के बच्चों को हरे श्रेणी में लाया जाय यानी बेहतर स्वास्थ्य की श्रेणी में लाये जायें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जिला पोषण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धितों को दियें। उन्होंने कहा कि जब बच्चें तंदुरूस्त होंगें, तभी समाज का चतुर्दिक विकास होगा। उन्होंने बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जिला अस्पताल में स्थापित एनआरसी सेन्टर के कारगुजारी पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि एनआरसी सेन्टर के क्षमता के अनुरूप बच्चों को एनआरसी सेन्टर में भर्ती कराकर उन्हें लाल श्रेणी/कुपोषण की श्रेणी से बाहर लाया जाय। उन्होने कहाकि गोद लिये गये गांवों को संतृप्त किया जाय और शासनादेशानुसार पात्रों को लाभान्वित किया जाय। जिला पोषण समिति की बैठक में जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 पी0बी0 गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजीत सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0के0 अग्रवाल, डिप्टी सीएमओ डॉ0 राघवेन्द्र सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारीगण, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण, डॉ.0 स्नेहा मंजुल सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।