स्वास्थ्य योजनाएं बनाकर नागरिकां के जन स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाय-डीएम

सोनभद्र/दिनांक 29 मई,2019। जिला स्वास्थ्य समिति शासनादेशानुसार जिले में बेहतर जन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए समयबद्ध तरीके से कार्य करें। भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जाय। बेहतर जन स्वास्थ्य योजनाएं बनाकर नागरिकां के जन स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाय। उक्त बातें जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहीं। उन्होंने मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह को सहेजते हुए कहा कि स्वास्थ्य सम्बन्धी टीकाकरण के साथ ही सभी योजनाओं का समयबद्ध तरीके से बैठके कराते हुए जन स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी रूप दिया जाय। उन्होनें बारी-बारी से बिन्दुवार समीक्षा करते हुए वर्ष-2019-20 की कार्ययोजना को बेहतर तरीके से अमलीजामा पहनाने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद प्रभारी अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि जन स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुचाया जाय। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्साधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों के आशा बहनों के माध्यम से ग्राम/मजरेवार फीडबैक प्राप्त करते हुए समय-समय पर जन स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में संभावित बीमारियों से बचाव सम्बन्धी जन जागरूकता आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से करायें। आगामी बरसात के मौसम में संभावित संचारी बीमारियों से बचाव के प्रति भी जन जागरूकता करायें। बैठक में वर्ष-2019-20 की कार्ययोजना पेश की गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 पी0बी0 गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजीत सिंह ,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0के0 अग्रवाल, डिप्टी सीएमओ डॉ0 राघवेन्द्र सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण, डॉ.0 स्नेहा मंजुल सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »