
शाहगंज-सोनभद्र।थाना क्षेत्र के राजपुर रोड पर बस्ती में गलैक्सी मार्केटिंग कम्पनी के नाम पर पवित्र मोगरा अगरबत्ती बेचने वाले एक युवक ने दर्जनों लोगों को घरेलू सामान का झांसा देकर हजारों रुपये लेकर फरार हो गया। ठगी के शिकार पिंटु ने बताया कि कुछ दिन पहले मोहल्ले में अगरबत्ती बेचने वाले एक युवक ने लकी ड्रा के द्वारा फ्रिज देने के एवज में आधा पैसा बाईस सौ रुपये लेकर अगले दिन पहुँचाने की बात कहकर फरार हो गया। ठगी के शिकार में शिला देवी,गुलशन,खुशबू,ज्योति,सूरज गुप्ता सहित दर्जनों लोग शामिल हैं। युवक के द्वारा बाजारवासियो को पैसे प्राप्त की रसीद एवं नाम आदर्श यादव मोबाइल नंबर 9670124170 प्रमाण के रूप में दिया गया है जिससे कि किसी को शक न हो जिसकी वजह से दो दिनों तक युवक गरीब परिवार के लोगों को ठगकर हजारों रुपये लेकर चंपत हो गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal