
एजेंसी।ब्रिटिश नागरिकों से जबरन शादी के मामले में भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। ब्रिटेन की सरकार के नए आंकड़ों के मुताबिक इस तरह के सबसे अधिक मामले पाकिस्तान से आते हैं। ब्रिटेन के गृह कार्यालय और विदेश कार्यालय की संयुक्त जबरन विवाह इकाई (एफएमई) ने 2018 में ऐसे 110 मामले दर्ज किए गए जहां भारत में ब्रिटिश नागरिकों को जबरन विवाह करना पड़ा।
जबरन विवाह के सबसे ज्यादा 769 मामले पाकिस्तान से जुड़े थे। इसके बाद 157 मामलों के साथ बांग्लादेश दूसरे और 46 मामलों के साथ सोमालिया चौथे स्थान पर रहा। एफएमयू ने पिछले सप्ताह जारी अपने 2018 के विश्लेषण में कहा कि जबरन विवाह किसी एक देश या संस्कृति से जुड़ी समस्या नहीं है।
वर्ष 2011 से ही एफएमयू एशिया, मध्य पूर्व, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के 110 से ज्यादा देशों से जुड़े ऐसे मामलों को
देख रहा है।’ 2017 में भारत से जुड़े इस तरह के 82 मामले सामने आए थे। इसी तरह 2016 में 79 मामले दर्ज किए गए थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal