
जर्मनी से 30 से अधिक बुलेटप्रूफ सरकारी वाहनों की अवैध खरीद और इस्तेमाल को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कोट लखपत जेल में दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हुई। पाकिस्तान की शीर्ष भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के एक दल ने पूर्व प्रधानमंत्री से पूछताछ की। नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) का चार सदस्यीय दल कोट लखपत जेल पहुंचा जहां 69 साल के शरीफ अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात साल कैद की सजा काट रहे हैं।
एक सूत्र ने डॉन अखबार को बताया कि शरीफ ने प्रश्नावली देने पर जोर दिया जिसका जवाब वह अपने वकील की मदद से देते। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेता और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ ने जेल में एनएबी के दल द्वारा पूछताछ की पुष्टि कर दी है। इससे पहले मरियम ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक संदेश में पूछताछ को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal