सिडनी में नल खुला छोड़ना अपराध घोषित,

मलेशिया वापस भेजेगा 3000 टन प्लास्टिक कचरा

सिडनी।ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य और रिकॉर्ड तोड़ सूखे की मार झेलने के बाद के पहली बार व्यापक जल प्रतिबंधों की मंगलवार को घोषणा कर दी गई। नए नियम के तहत अब नल खुला छोड़ देना अपराध होगा। न्यू साउथ वेल्स सरकार ने बताया कि नए प्रतिबंघ अगले सप्ताह से लागू किए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक सिडनी क्षेत्र के जलाशयों में 1940 के दशक के बाद से जलस्तर लगातार कम हो रहा है।
प्रशासन ने मंगलवार को बताया कि नए नियमों के मुताबिक सिडनी में अब नल खुला छोड़ना अपराध होगा, इसके साथ ही बगीचों में पानी देने के लिए छिड़काव प्रणाली का इस्तेमाल करने पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। घरों में नियमों के उल्लंघन हुआ तो लोगों पर 220 आस्ट्रेलियाई डॉलर और उद्यमों में ऐसा होने पर कारोबारियों पर 550 आस्ट्रेलियाई डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

Translate »