नेपाल में अवैध नेटवर्किंग में 12 भारतीय गिरफ्तार

काठमांडू।

नेपाल में कथित तौर पर अवैध नेटवर्किंग का धंधा चलाने और कई लोगों को ठगने के आरोप में 12 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है हिमालयन टाइम्स की खबर के मुताबिक सभी 12 आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जिन्हें काठमांडू के एक होटल से गिरफ्तार किया गया उस समय लगभग 300 नेपालियों के लिए अवैध नेटवर्किंग का व्यवसाय चलाने के उद्देश्य से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था इस नेटवर्किंग कारोबार के तहत पैसा बिना किसी वेब चैनल के निर्देशों में भेजा जाता था मोटू पालियन क्राइम रेंज के डीए सपी मोविन्दर बुगाती के प्रवक्ता ने बताया कि अवैध नेटवर्किंग के धंधे के मास्टरमाइंड 43 वर्षीय राशिद नसीम जोकि शाइन ग्रुप के चेयरमैन हैं उनके खिलाफ पहले से ही 15 20 के ऊपर मामले दर्ज हैं और अभी उनको नेपाल जेल में रखा गया है।

Translate »