शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)भीषण गर्मी में जहां पारा 45 डिग्री सेल्सियस हैं तो वही दुसरी तरफ ग्रामीण अंचलों में पिछले कुछ दिनों से बिजली आपूर्ति में भारी कटौती की जा रही है। जहाँ पर 20 घण्टे विद्युत सप्लाई होती थी वही 14 से 15 घंटे ही बिजली दिया जा रहा है।
लोकसभा चुनाव के संपन्न होते ही बिजली में भारी कटौती होने से उपभोक्ता परेशान हैं ।सबस्टेशन शाहगंज के पाँच फिडरो से सैकड़ों गांवों में बिजली व्यवस्था संचालित होती हैं और ग्रामीण अंचल होने के कारण खेती किसानी के साथ-साथ छोटे व्यापार भी बिजली रहने पर निर्भर है। साथ ही गाँवों में टैंकर से ग्रामीणों के लिए पानी पीने की व्यवस्था भी दिन में बिजली नहीं रहने की वजह से प्रभावित हो रही है क्योंकि प्रत्येक ग्राम पंचायत में समरसेबल के द्वारा टैंकर में पानी भरकर ग्राम सभा में ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति किया जाता है। सबस्टेशन पर ऑपरेटर पद पर तैनात सोनू कुमार ने बताया कि रोस्टर तय होने के बाद भी छपका से सप्लाई एक घंटे देरी से सुबह,दोपहर और शाम को समयानुसार नहीं मिलने की वजह से दिक्कत हो रही है। विद्युत विभाग की लापरवाही से उपभोक्ता मौजूदा सरकार को जिम्मेदार ठहराने लगे हैं और बिजली की दुर्व्यवस्था से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
