दुद्धी सी डी पी ओ सहित तीन महिलाओं ने गोल्ड ,सिल्वर सहित कांस्य पदक हासिल जनपद का नाम रौशन किया

दुद्धी ।यू पी कॉलेज भोजूबीर वाराणसी में आयोजित प्रथम उत्तर प्रदेश मास्टर चैम्पियन शीप 2019 प्रतियोगिता में दुद्धी सी डी पी ओ सहित तीन महिलाओं ने गोल्ड ,सिल्वर सहित कांस्य पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है ।पुरे प्रदेश भर की महिलाओं में सोनभद्र का दबदबा कायम रहा ।सोनभद्र से 200,400 और 800 मीटर की दौड़ में दुद्धी सी डी पी ओ संगीता वर्मा ने गोल्ड मैडल हासिल की तो वही ब्लॉक क्षेत्र के नगवां गांव निवासी आंगनवाड़ी विद्यावती ने 200 मीटर दौड़ में गोल्ड तथा 400 मीटर में कांस्य पदक हासिल की जबकि दुद्धी ब्लॉक की चंचला सिंह को 200 मीटर की दौड़ में सिल्वर मैडल हासिल हुआ ।दुद्धी क्षेत्र की महिलाओं ने वाराणसी में शानदार प्रदर्शन के बदौलत दुद्धी सहित जिले का नाम रौशन किया है ।प्रभारी सी डी पी ओ संगीता वर्मा ने सेल फोन के माध्यम से बताया कि प्रदेश स्तरीय आयोजित महिला एथलेटिक चैम्पियन शीप प्रतियोगिता में दुद्धि की महिलाओं ने काफी बेहतर तरीके से प्रदर्शन किया है ।बेहतर तरीके से प्रदर्शन के आधार पर दुद्धी क्षेत्र की तीन महिलाओं ने गोल्ड ,सिल्वर सहित कांस्य पदक जीता है जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है ।सी डी पी ओ संगीता वर्मा ने हासिल किए मैडल को क्षेत्र की महिलाओं को समर्पित किया है ।

Translate »