रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) रिहंद सुपर थर्मल पावर स्टेशन द्वारा चलाए जा रहे बालिका सशक्तीकरण मिशन की बालिकाएँ कंप्यूटर सीख रही हैं । इस अवसर अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति ने विश्वास व्यक्त किया कि कंप्यूटर प्रशिक्षण द्वारा बालिकाएँ आज के युग के अनुरूप कंप्यूटर साक्षरता से सशक्त एवं स्वावलंबी बन सकेंगी । बेयरफूट की प्रशिक्षिका द्वारा बच्चों को कंप्यूटर संचालन करना, टाइप करना, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, वर्ड में टाइप करना एवं बायोडाटा बनाना, आउटपुट, इनपुट पुर्जों के बारे में बताया गया ।
इसके अतिरिक्त बच्चों को इंटरनेट चलाना, गूगल में सर्च करना, ई-मेल करना भी सिखाया गया । इन बच्चों को साइबर क्राइम की विस्तृत जानकारी दी गई तथा उससे बचाव के उपाय भी बताए गए । कंप्यूटर सीखने के लिए बच्चों में विशेष लगाव एवं आतुरता देखी गई । इस मिशन के तहत कंप्यूटर प्रशिक्षण में विशेष महत्व दिया गया, ताकि इससे बालिकाएँ समाज में सशक्त हो सकें ।