बीर नारियों को हाईटेक बनाने की कवायद शुरू

सोनभद्र/दिनांक 25 मई,2019। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल अनिल कुमार (अ0प्रा0) ने जानकारी देते बताया कि चालू वित्तीय वर्ष-2019-20 में जनपद सोनभद्र के रहने वाले पूर्व सैनिक आश्रितों एवं वीर नारियों को निःशुल्क 480 घंटे का इन्फोरमेशन टेक्नोलोजी प्रषिक्षण 300 घंटे का कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग एवं 180 घंटे का टैली प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है।उन्होंने इच्छुक समस्त पूर्व सैनिक आश्रितों एवं वीर नारियों से अनुरोध है कि अपना नाम जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय कमरा नं0-48, विकास भवन,सोनभद्र में शीघ्रता शीघ्र देने का कष्ट करें एवं इस प्रशिक्षण का लाभ उठायें।

Translate »