यूके।
ब्रेक्सिट मामले में नाकाम रहने के बाद पड़ रहे चौतरफा दबाव के बीच यूके की प्रधानमंत्री ने कहा कि वह सात जून को पद छोड़ देंगी।ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि उनकी जगह कौन ले सकता है।यूके मीडिया के मुताबिक, इस रेस में सबसे आगे पूर्व विदेश सचिव बोरिस जॉनसन (54) हैं। ब्रेक्सिट के घोर हिमायती जॉनसन देश का नेतृत्व संभालने के लिए अपना अभियान चलाते रहे हैं और बीते हफ्ते उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी इस इच्छा का ऐलान भी किया।
जॉनसन ब्रेक्सिट के इतने बड़े पक्षधर हैं कि उनका कहना है कि उन्हें इस बात में भी कोई डर नहीं है कि वह यूरोपीय संघ से बिना किसी डील के ही ब्रिटेन को अलग कर लें। कंजरवेटिव पार्टी के वफादारों में उनका अच्छा समर्थन पाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री पद की दौड़ में जॉनसन के सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी पूर्व ब्रेक्सिट सचिव डोमिनिक रॉब (45) हो सकते हैं।उन्होंने कहा है कि रविवार को यूरोपीय संघ चुनाव के नतीजे आने के बाद वह अपनी उम्मीदवारी का ऐलान कर सकते हैं. वह भी यूरोपीय संघ से ब्रिटेन को अलग करने के धुर समर्थक माने जाते हैं।