एजेंसी।पाकिस्तान ने गुरुवार को जमीन से जमीन पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-2 के परीक्षण की घोषणा की। यह मिसाइल 1,500 किलोमीटर तक परंपरागत व आण्विक हथियार ले जाने में सक्षम है।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा, “परीक्षण करने का मकसद सेना की रणनीतिक बल कमान की सैन्य तत्परता को सुनिश्चित करना है। शाहीन-2 मिसाइल परंपरागत और आण्विक दोनों प्रकार के हथियारों को 1,500 किलोमीटर की मारक क्षमता में पहुंचाने में सक्षम है।”
यह परीक्षण भारत द्वारा ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के हवाई वर्जन को दूसरा परीक्षण शुरू करने के एक दिन बाद किया गया है।
उसका कहना है कि शाहीन-2 काफी सक्षम मिसाइल है जिससे क्षेत्र में वांछित निवारण क्षमता को बनाए रखने के लिए पाकिस्तान की रणनीतिक जरूरतें पूरी होती है। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने आईएसपीआर के हवाले से कहा कि लांच पैड का प्रभाव अरब सागर में देखा गया।