आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया

शक्तिनगर सोनभद्र् ।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली विद्युत गृह में देश के पूर्व प्रधान मंत्री स्व0राजीव गॉधी का बलिदान दिवस आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया जायेगा । आतंकवाद विरोध दिवस के मौके पर विद्युत गृह के मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष सेन ने आंतकवाद विरोध की शपथ की हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विष्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे । हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति ,समाजिक सदभाव तथा सूझबुझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुॅंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है का वाचन कराया । इसके पूर्व स्टेशन प्रमुख श्री सेन के शपथ ग्रहण स्थल पर पहुॅचने चरनजीत कुमार, उपमहाप्रबंधक ;मानव संसाधन ने स्वागत किया तथा आतंकवाद विरोध दिवस के दौरान स्टेशन आयोजित कार्यक्रमों की रूप रेखा से अवगत कराया । शपथ ग्रहण के मौके पर प्रशासनिक भवन स्थित विभिन्न कार्योलयों के कार्यालय प्रमुख अधिकारी , कर्मचारी, संविदा श्रमिक , केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के भारी संख्या में बल सदस्य उपस्थित रहे ।

Translate »