एनटीपीसी द्वारा बालिका सशक्तीकरण अभियान का शुभारंभ

सोनभद्र, शक्तिनगर।सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन शक्तिनगर में आज माननीय सीजीएम देबाशीष सेन द्वारा बालिका सशक्तीरण अभियान का शुभारंभ किया गया । इसमें एनटीपीसी शक्तिनगर परियोजना के आसपास की 120 बालिकाएं लाभांविन्त होंगी । इसके अंतर्गत आस पास के स्कूलों के कक्षा 5 पास 120 लडकियों को एनटीपीसी में एक माह का पूर्ण आवासीय शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें इन बच्चियों को गणित, अंग्रेजी, हिंदी के अलावा योगा, नृत्य, जीवन शैली, आत्म सुरक्षा आदि संबंधी विषयों की समुचित जानकारी दी जाएगी ।

इन बच्चियों के कर्मचारी विकास केंद्र के ईटी हास्टल में प्रवास कर रहीं हैं । इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक देबाशीष ने सभी बच्चियों को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि नारी शिक्षा के बिना सामाजिक विकास की परिकल्पना अधूरी है । इसीलिए एनटीपीसी ने बालिकाओं की शिक्षा को एक नया आयाम दिया है और बालिका सक्शतीकरण अभियान का शुरूआत किया जा रहा है। सहयोगी एजेंसी बेयरफूट की संजना यादव ने कहा कि बालिका सशक्तीकरण अभियान एनटीपीसी सीएसआर का एक अनूठा एवं अभूतपूर्व पहल है। जो भविष्य की ग्रामीण बच्चियों को सशक्त एवं सक्षम बनाने में सहायक सिद्व होगा ।पिछले बार यह कार्यक्रम केवल एनटीपीसी शक्तिनगर, विंध्यनगर एवं रिहंदनगर में आयोजित किया गया था । कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता के आधार पर इसे इस वर्ष एनटीपीसी की बाकी परियोजनाओं में चालू किया जा रहा । इस अवसर पर अध्यक्षा वनिता समाज श्रीमती कराबी सेन ने कुछ बच्चियों से बातचीत की और उनहें कैंप की सफलता की शुभकामनाएं दीं । उन्होने कहा एनटीपीसी द्वारा बालिका सशक्तीकरण अभियान बालिकाओं के भविष्य के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा जो उन्हें आत्मबल देगा और उनके जीवन में एक नए युग का सूत्रपात करेंगी । इस अवसर पर महाप्रबंधक वी एम राजन, प्रभात कुमार वनिता समाज की सदस्याएं संकाय सदस्य एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संयोंजन एम सी माझी उप महाप्रबंधक मानव संसाधन द्वारा किया गया । धन्यवाद ज्ञापन ए के चतुर्वेदी सहायक प्रबंधक सीएसआर द्वारा किया गया ।

Translate »