रामजियावन गुप्ता
बीजपुर ( सोनभद्र )थाना क्षेत्र के सिरसोती गाँव के टोला कोडार में मंगलवार की रात्रि हौसला बुलन्द कबाड़ चोरों ने 11 हजार की चलती लाईन में कई पोल का तार काट कर उठा लेगए जिससे गाँव मे अंधेरा पसर गया। विजली सप्लाई बंद होते ही रात को ही ग्रामीणों ने बाहर निकल कर देखा तो दर्जनों कबाड़ चोर तार को बोरे में भर कर ले जा रहे थे। लोगों ने जब होहल्ला मचाया तो कबाड़ चोर एक बोरा तार मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गए। लोगो की सूचना पर पहुचे विजली कर्मचारी ने किसी तरह तार को सब स्टेशन लाया और पूरे मामले की सूचना जेई महेश कुमार को दी।
गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र में इस समय हौसला बुलन्द कबाड़ चोरों का आतंक लोगो के सिर चढ़ कर बोल रहा है लोगो के घरों के बाहर रखा लोटा , बाल्टी, थाली , अब महफूज नही है आये दिन कबाड़ चोर लोगो के निर्माणाधिन भवन के सरिया और शटरिंग प्लेट को निशाना बना रहे है । इलाके में चलती लाईन के दौरान 11 हजार बोल्ट के तार को भी काटने से पीछे नही हट रहे है। मंगलवार की रात्रि सिरसोती गाँव के टोला कोडार में कबाड़ियों ने खूब आतंक मचाया ग्रामीणों के अनुसार दर्जनों कबाड़ चोरों ने कई पोल का तार और एंगल काट कर उठा ले गये।जब रात में लाईट बन्द हो गयी तो भीषण गर्मी में लोग घरों से बाहर निकल कर देखने लगे इतने में दर्जनों कबाड़ चोरों को विजली के तार काटते देख ग्रामीण हल्ला मचाने लगे तो कबाड़ियों ने मौके का नजाकत देख एक बोरे में भरा तार को छोड़ बाकी कटे हुए तार लेकर भाग गए। लोगो ने मामले की जानकारी रात को ही राय कालोनी में बने सब स्टेशन के कर्मचारी वीरेंद्र यादव को फोन से दी तो आनन फानन में मौके पर पहुचे विजली कर्मचारी ने एक बोरे में भरा तार अपने कब्जे में लेकर आया और मामले की सूचना विभाग को दी। इस बाबत जेई महेश कुमार ने बुधवार को बीजपुर थाने पहुँच कर बिभाग की ओर से तहरीर देते हुए करवाई की माँग की है।