मतगणना कवरेज के लिए, पूर्व में मतदान कवरेज के लिए जारी प्रेस मीडिया पास होगा मान्य

सोनभद्र/दिनांक 21 मई,2019। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल ने मतगणना कवरेज के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 सोनभद्र के मतदान के दिन/19 मई,2019 के मतदान प्रेस कवरेज हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी,सोनभद्र के स्तर से जारी मतदान प्रेस कवरेज पास ही आगामी 23 मई,2019 को राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी परिसर में होने वाले चारों विधान सभाओं के मतगणना कवरेज के लिए कालेज परिसर में स्थापित प्रेस मीडिया सेन्टर तक प्रवेष के लिए मान्य होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस आषय से पुलिस अधीक्षक व मा0 प्रेक्षकगण व सहायक निर्वाचन अधिकारी को अवगत करा दिया गया है कि मतदान कवरेज के लिए जारी मतदान कवरेज पास राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी परिसर में स्थापित प्रेस मीडिया सेन्टर तक जाने के लिए मान्य होगा। उन्होंने बताया कि राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी परिसर में प्रेस मीडिया सेन्टर की स्थापना की जा रही है, जिसके नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त वाणिज्य कर/प्रभारी जिला सूचना अधिकारी श्री अवधेष कुमार शर्मा को बनाया गया है। मीडिया समन्वयक की जिम्मेदारी सहायक प्रभारी अधिकारी प्रेस मीडिया लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 सोनभद्र नेसार अहमद को बनाया गया है। विधान सभावार रिटर्निंग अधिकारी से मतगणना की चरणवार चुनावी नतीजे प्राप्त करते हुए मीडिया सेन्टर में प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी लोक कल्याण मित्र श्री अभिषेक सिंह व आलोक कुमार शुक्ल को दी गयी है। मीडिया सेन्टर में चुनावी नतीजे को ताजा तरीन खबरों की जानकारी के लिए टेलीविजन की स्थापना की जा रही है। मीडिया सेन्टर में मीडिया बन्धुओं को बैठने व उनके खान-पान की भी मुनासिब व्यवस्था की जा रही है।

Translate »