सोनभद्र/दिनांक 21 मई,2019। मुख्य मंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के तहत मृतकों के पात्र वारिसों को समयबद्ध तरीके से लाभान्वित किया जाय। अनावष्यक रूप से आपत्ति लगाकर देनदारियों में देरी न की जाय। अनुबन्धित बीमा कम्पनी सकारात्मक सोच के साथ पात्रों को लाभान्वित किये जाने में सार्थक कदम उठायें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल ने मुख्य मंत्री किसान सर्वहित बीमा योजना की समीक्षा करते हुए सम्बन्धितों को दियें। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने मुख्य मंत्री किसान सर्वहित बीमा योजना के लम्बित प्रकरणों की बारी-बारी से समीक्षा की और पात्रों को समयबद्ध तरीके से लाभान्वित करने के निर्देष दियें। उन्होंने कहा कि अनावष्यक रूप से प्रकरणों को लम्बित न रखा जाय और लम्बित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाय। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्री अग्रवाल के अलावा अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।