बालिका सशक्तिकरण का तीसरा चरण आरंभ

शक्तिनगर ,सोनभद्र् ।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली विद्युत गृह में बालिका सशक्तिकरण के तिसरे चरण का आरंभ कर्मचारी विकास केन्द्र में किया जा रहा है बालिका सशक्तिकरण अभियान मानव संसाधन-सीएसआर के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है जिसका उददेष्य आगे वाली महिला पीढी को अभी से सशक्त करना है । इसके अन्तर्गत आधुनिक संसाधनों से सर्वथा दूर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विद्यालयों की बच्चियां प्रतिभाग कर रही है । लोझरा, रणहोर, पुनर्वास कोटा, पुनर्वास बस्ती चिल्काड़ाड, कोहरौलिया गॉवों से कुल 120 बच्चीयां शक्तिनगर में आयोजित होने जा रहे इस अभियान में हिस्सा ले रही है, कार्यक्रम पूरी तरह से पूर्ण आवासीय रूप में संचालित होगा प्रतिभाग कर रहीं बच्चियों को उनके घर से लाने एवं कार्यक्रम के उपरान्त उनके घर छोड़ने के प्रबंध के साथ शक्तिनगर में प्रवास के दौरान ठहरने, भोजन, जलपान इत्यादि का बेहतर प्रबंध सिंगरौली विद्युत गृह द्वारा किया गया है । कर्मचारी विकास केन्द्र में लाभार्थी बालिकाओं का उनके अभिभावकों की उपस्थित में पंजीयन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी । कल स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष सेन के मुख्य आतिथ्य मे कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन के साथ बालिकाओं को हिन्दी अंग्रेजी पठन-पाठन सहित गायन वादन, आत्मरक्षा, स्वावलम्बन सहित कला ,क्राफ्ट के प्रषिक्षण प्रदान किये जायेगे । इसके लिए मुक्मल व्यवस्था आयोजन स्थल- कर्मचारी विकास केन्द्र में जुटायी गयी है । प्रतिभागिता कर रहीं बच्चियों के लिए भोजन,जलपान आकस्मिक चिकित्सा इत्यादि का कर्मचारी विकास केन्द्र पर ही सुलभ हो सकेगा। विगत कार्यक्रमों की तरह इस कार्यक्रम के लिए संजीवनी चिकित्सालय, वनिता समाज षक्तिनगर सहित स्थानीय समाज सेवी संस्थाओं की सेवाएं प्राप्त होगी । इस कार्यक्रम के सुखद अनुभव तथा बालिकाओं की रूचि को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण -शिक्षण के विषयों का चयन किया गया है । विदित रहे सिंगरौली विद्युत गृह के इस कार्यक्रम को ग्रामीण क्षेत्र में काफी लोकप्रियता प्राप्त है । 22 मई से यह आयोजन आरंभ हो कर 20 जून-2019 को भव्य समापन समारोह के आयोजन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा ।

Translate »