
सिंगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) में मंगलवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। एनसीएल मुख्यालय मे हुए कार्यक्रम में एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी. के. सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि व निदेशक (तकनीकी/संचालन ) श्री गुणधार पाण्डेय बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। समारोह में देश की अहिंसा एवं परंपरा में विश्वास, आतंकवाद और हिंसा का विरोध व मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली गई।
कार्यक्रम में आतंकवाद का एक वैश्विक समस्या के रूप मे उभर कर आना एवं आतंकवाद के खिलाफ जनता की भूमिका पर चर्चा भी की गई । कार्यक्रम में मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, महाप्रबंधक एवं बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
कंपनी के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों मे भी आतंकवाद विरोधी दिवस का आयोजन किया गया एवं शपथ ली गई ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal