चीन में क्षत गिरने से दो की मौत सैकड़ो घायल ,13 की हालत गंभीर

आपदा प्रबंधन द्वारा बचाव कार्य जारी

चीन।चीन के दक्षिण पश्चिम गुआंगशी झुआंग स्वायत्तशासी क्षेत्र के बाइज शहर में सोमवार को तड़के छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और सैकड़ो लोगो की घायल होने की खबर है। बताते चले कि क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक इस हादसे के बाद दस बजे तक मलबे से 88 लोगों को बाहर निकाला गया तथा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की मौत हो गई जबकि 13 की हालत नाजुक बनी हुई है।

विभाग के मुताबिक मामूली रूप से घायलों में 14 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि 58 अन्य को देखभाल के लिए अस्पताल में रखा गया है। राहत एवं बचाव कार्यों में स्थानीय पुलिस एवं अग्निशमन विभाग के 260 कर्मी जुटे हुए थे। मौके पर घायलों के इलाज के लिए राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्वास्थ्य आयोग की चिकित्सा विशेषज्ञ टीमें भी मौजूद थीं। हादसे से प्रभावित बार इस्पात से निर्मित तीनमंजिला भवन के सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित था तथा 700 वर्ग मीटर में फैला हुआ था।

Translate »