मतदान कराकर सकुशल लौट रहे है मतदान कर्मी

सोनभद्र/दिनांक 19 मई,2019। लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 सोनभद्र के चारों विधान सभाओं की पोलिंग पार्टियांं का सकुशल मतदान कराकर ईवीएम के साथ वापसी होकर मतगणना केन्द्र/राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में स्थापित स्ट्रांग रूम में ईवीएम को जमा कराने का काम तेजी पर है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक श्री सलमान ताज पाटिल जहां मतदान कराकर वापस आ रही पोलिंग पार्टियों का विधान सभावार ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करा रहे थे, वहीं आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर श्री आनन्द कुमार सिंह, डीआईजी श्री पीयूष श्रीवास्तव ईवीएम जमा कराये जाने की व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक श्री सलमान ताज पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकांष पोलिंग पार्टियों की वापस हो चुकी है और उनके ईवीएम भी स्ट्रांग रूम में जमा हो चुकी है। कुछ अवषेष पोलिंग पार्टियों के ईवीएम जमा का काम देर रात्रि तक पूरा कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक श्री सलमान ताज पाटिल ने वापस आ रही पोलिंग पार्टियों के मतदान कार्मिकों का हौसला अफजाई करते हुए विदाई दे रहे थे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओ0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरूण कुमार दीक्षित, डिप्टी कलेक्टरगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहें। ———————————–

Translate »