लोकतंत्र की आस्था का महाकुम्भ भीषण गर्मी भी नही डिगा पायी ग्रामीणों का हौसला

रामजियावन गुप्ता

—- वोटर लिस्ट में नाम न मिलने से निराश हुए ग्रामीण।

—- पोलिंग बूथों की जांच करने पहुंचे एसडीएम को ग्रामीणों ने लिस्ट में नाम न मिलने की शिकायत।

बीजपुर(सोनभद्र) लोकतंत्र के महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए रविवार की सुबह 6 बजे से ही ग्रामीणों का उत्साह चरम पर पहुंच गया ग्रामीण सुबह सुबह ही अपने पोलिंग बूथों पर पहुँचना शुरू हो गए।मतदान शुरू होने से पहले ही पोलिंग बूथों पर लम्बी लम्बी लाईन लग चुकी थी एनटीपीसी परियोजना परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय में बने बूथ संख्या 73 पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान लगभग आधा घण्टा देरी से शुरू हुआ बूथ संख्या 74 पर लगभग एक घण्टा देरी से मतदान शुरू हो सका वही ग्राम सिरसोती बने पोलिंग बूथ संख्या 66 व 67 में भी ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से लगभग एक घण्टा देरी से मतदान शुरू हो सका ।क्षेत्र के डोडहर,नेमना,जरहां,झीलों,खम्हरिया,पिंडारी,लीला डेवा,अंजानी, सिंदूर सहित सभी पोलिंग बूथों पर मतदान समय से शुरू हुआ।भीषम गर्मी चिलचिलाती धूप भी ग्रामीणों का हौसला नही डिगा पायी।मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गयी। लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनने मतदान केंद्रों पर पहुंचे ग्रामीणों को वोटर लिस्ट में नाम न मिलने के कारण बिना वोट दिए वापस लौटना पड़ा।ग्रामीणों ने निराश व्यक्त करते हुए बताया कि लगभग 5 किलोमीटर दूर से चिलचिलाती धूप में वोट डालने आए है परन्तु यहाँ आने पर पता चला कि लिस्ट में उनका नाम ही नही है जबकि हम लोगो ने हर बार मतदान किया है।बीजपुर बाजार,पुनर्वास प्रथम,शांतिनगर,जरहां के दर्जनों ग्रामीणों के वोटर लिस्ट से नाम गायब मिले।ग्रामीण सुबह से ही मतदान केंद्रों पर नाम खोजने में जुटे रहे।बीएलओ द्वारा मतदान पर्ची घर घर तक नही पहुँचाने के कारण भी ग्रामीण नराज दिखाई दिए पूरे दिन मतदान केंद्रों से ग्रामीणों की उपस्थित बीएलओ के साथ तू तू मै मै भी होती दिखायी दी। चुनाव को निष्पक्ष एवं शांति पूवर्क सम्पन्न करवाने के लिए उपजिलाधिकारी दुद्धी चक्रमण करते रहे ।उपजिलाधिकारी कृपाशंकर पांडेय जब केंद्रीय विद्यालय स्थित पोलिंग बूथ का जायजा लेने पहुंचे तो दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को वोटर लिस्ट से नाम गायब होने की शिकायत की शिकायत पर एसडीएम ने मौके पर उपस्थित बीएलओ को बुला कर जमकर फटकार लगायी बीएलओ के कार्य से एसडीएम संतुष्ट नजर नही आए। खम्हरिया ग्राम पंचायत के टोला डुमरचुआ के मतदाता अपने मत का प्रयोग करने 25 किलोमीटर दूर मतदान केंद्र पहुंचे।ग्राम प्रधान खम्हरिया द्वारा डुमरचुआ के मतदाताओं के लिए दो मैजिक की विशेष व्यवस्था की गयी थी जिसके सहारे ग्रामीण लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बने। लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनने के लिए नए मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया सुबह सुबह ही सज धज कर आए मतदाता मतदान केंद्रों पर बेचैनी से अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। बीजपुर निवासी रुबिका ने बताया कि पहली बार वोट डालने आयी हूँ एक अलग ही उत्साह मन मे हो रहा है मैं पहली बार एक मजबूत सरकार चुनने जा रही हूं।नेमना निवासी सुषमा ने बताया कि पहली बार लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनने का मौका मिला मजबूत सरकार चुन देश हित का कार्य करूंगी।खम्हरिया निवासी रेखा कुमारी ने बताया की मैं कई दिनों से इस उत्सव का बेसब्री से इंतजार कर रही थी।

Translate »