शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान

बभनी/सोनभद्र (विवेकानंद/अरूण पाण्डेय) बभनी थाना क्षेत्र के सागोबाध बुथ संख्या 201 मे 922 मे 613,बुथ संख्या 202 मे 893 मे 558,कुड़पान मे 864 मे 507 आसनडीह में 833मे 506 मतदान पड़ा,बैना में 1108मतदाता में 739 मतदान हुआ,तेंदुअल 351मे 304 मतदान हुआ,कोंगा में 1692 मे 1059 मत पड़ा,चकसानी में 489 मे 330 मत पड़ा, धनवार 719मे 459 मत पड़ा, इकदीरी में 1531 मे 993 मत पड़ा,चौना में 1265 मे 781 मत पड़ा, घघरा में 1574 मे 1086 मत पड़ा,मचबंधवा में 1400 मे 1006 मत पड़ा,धनखोर में 1032 मे 639 मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।

बैना चौना में सैकड़ों युवा नहीं डाल सके वोट।

लोकसभा चुनाव में बीएलओ की भारी कमी के कारण इस लोकसभा चुनाव में चौना तथा बैना गांव में सैकड़ों मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकें। इससे युवाओं में काफी आक्रोश दिखाई दिया ग्रामीणों में विनोद कुमार, अयोध्या , दिनेश कुमार, छोटूराम,सोमारू, आदि का कहना है कि ऐसे लापारवाही करने वाले बीएलओ की ड्यूटी जांच कर सेवा से मुक्त करने की मांग की है।

Translate »