सोनभद्र।कहाँ जाता है की “जीवन की कला को अपने हाथो से साकार कर, नारी ने संस्कृति का रूप निखारा हैं,
नारी का अस्तित्व ही सुन्दर जीवन का आधार हैं।” कुछ एसा ही कर दिखाया विकास खण्ड चोपन के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2019 की दिनांक 19 मई को होने वाले मतदान के लिये आदर्श बुथ बनाने का कार्य जो किया वह किसी भी बहादुरी से कम नहीं ग्राम पंचायत बिल्ली अौर गजराजनगर की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने गुब्बारा,रंगोली अौर पतंगी कागज की सहायता से दिन अौर रात में मेंहनत कर के इस प्रकार बनाया की वह किसी दिवाली की व्यवस्था से कम नहीं बिल्ली,गजराजनगर में सी एल एफ बुक कीपर पुनम देवी ने अपने स्वयं सहायता समूह की दीदी के साथ मिलकर के अौर बी आर पी नीलम देवी ने स्वयं सहायता दीदी के साथ पटवध बुथ इसी प्रकार मिटीहिनियाँ,जुगैल,रामगढ़, रगरम,कोन जैसे दर्जनों दुरस्थ बुथों को आदर्श बुथ बनाने का कार्य समूह की दीदीयों ने किया। साथ ही साथ समूह की महिलाओं ने शत प्रतिशत वोट देने के लिये भी अपील की।
“सशक्त नारी से ही बनेगा सशक्त समाज।”
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal