लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा “प्रतीक स्थल” गोमती नगर में “राहगीरी डे” का भब्य आयोजन किया गया।

लखनऊ।लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा “प्रतीक स्थल” गोमती नगर में “राहगीरी डे” का भब्य आयोजन किया गया।”कायँक्रम की थीम “ मदर डे” थी। कायँक्रम मे थीम बेस कार्यक्रम सहित कई अन्य प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गएFM रेडियो आर० जे० शादाब द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए। एरोबिक्स, गीत-नृत्य की लाइवपरफॉर्मेंस, वाध्य-यंत्र, बैंडेमिंटन,फुटबॉल, पेंटिंग,रोलिंग बॉल, ग्रुप नृत्य परफॉर्मेंस,साँप-सीढी,कैरम खेल के भी आयोजन किया गया। कायँक्रम की शुरुवात गणेश वंदना से हुई* *जिसे एस॰ आर॰ डांस एकदमी के आलोक ,अमित शर्मा, बंटी यादव, दिलीप कुमार, संदीप राव,काव्या मिश्रा,अनन्य चौहान, ऊर्वा सिंह,अंजली ठाकुर ने ग्रुप डांस कर पेरसेंट किया। इस कायँक्रम में स्पेशल रुप से शामिल होने और बच्चों का उत्साहवधँन करने मिसेज नमिता श्रीवास्तव,जो कि “इण्डिया वल्र्डँ वाइड” – 2019 के फिनाले के इनको चुना गया है,आयी थी। पंकज श्रीवास्तव ने सभी बताया को इस प्रतियोगिता के लिए 17 देशों की 25000 महिलाओं ने आडिशन दिये थे। इनमें से केवल 172 महिलाओं में इनका चुनाव हुआ।जिसमें इस समय हमारे साथ खड़ी मिसेज नमिता श्रीवास्तव जी भी है।जिनको ने यूथ हॉस्टल,उ० प्र० शाखा के प्रातींय उपाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव बुकें देकर शुभकामनाएँ व बधाई दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में किरन (सोहम योग) ने पावर योगा उपस्थितिजन को कराया। कायँक्रम में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर अंकिता बाजपेयी ने अपनी विशेष परफॉर्मेंस देते हुये “अम्मी ऐसी होती है”,दीत्या शमाँ ने डांस परफॉर्मेंस “मै कभी बतलाता नही-पर अंधेरे से डर लगता हैं माँ” पर,पाणिँका श्रीवास्तव ने डांस परफारमेंस, गीत के बोल हैं ‘तू कितनी सुंदर है वह प्यारी मां”, गायक कैलाश खेर थे। “रुदा कला अकादमी” का ग्रुप डांस, गीत के बोल “झांसी की रानी” मे भाग लेने वाले कलाकार मानया सेठ,आयुषी शुक्ला, इशिका त्रिपाठी, यशु वर्मा, आस्था शर्मा, तनिष्का ध्यानी,तनिष्का पांडे, शिवांगी राजपूत ने गीत गया,जिसके बोल थे “तू कितनी अच्छी हो मां” जो “कौशल विकास योजना” से थे।अमित सिंह ने गीत गया, जिसके बोल थे “ममता के साए में पला” जो नवभारत निर्माण फाउंडेशन से थे।अवंतिका और हर्ष ने ग्रुप डांस मे भाग लिया जो जी०एस०आर० इंटर कॉलेज, तकरोही इंदिरा नगर से थे। उनका गीत के बोल ” मैया यशोदा”थासीमा और मुस्कान भारती कॉलेज का
नाम जी०एस०आर० इंटर कॉलेज, तकरोही इंदिरा से गीत “ माई तेरी चुनरिया लहराई” गीत पर डांस ,”सारा जमाना हसीनों का दीवाना “गीत पर अपनी विशेष परफॉर्मेंस अमित अरोड़ा वनमैन डी०जे० ने, जी०टी०वी० लिटिल चैम्प व इंडियन आइडल फेम “प्रणव श्रीवास्तव” ने “क्या इतना बुरा हू मै माँ” गीत पर सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया। ये दोनों राहगीर कार्यक्रम में सबके चहेते और फेवरेट सिंगर है।वहीं 06 साल के बच्चे अदिव्क भरद्वाज ने माँ पर रैप सांग सुनाया।रुपल जैन “तेरी चुनेर लहराई” गीत पर नृत्य किया। जी०एस०आर० कालेज, तकरोही की लडकियां शवेता, विनिता व शुबी, हर्ष “डांस किया। इस अवसर पर कॉलेज के स्टूडेंट एवं अन्य वर्गों के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कई संस्थाओं का सहयोग रहा। जिसमें विशेषकर सोहम योग,वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की शान–ए-अवध इकाई अध्यक्ष गोपेन्द्र वमाँ, चेयरमैन एस॰एन॰लाल,शयाम भरद्वाज, संजय श्रीवास्तव ,पूणिँमा श्रीवास्तव, डा० समीर सिहं, अनिता बाजपेई, डा०रूबीराज,संगीता श्रीवास्तव,सुशील श्रीवास्तव,प्रमोद अग्रवाल,कुलदीप गुप्ता,आलोक सिन्हा,गौरव शर्मा, साची,सतीश दलेला, मनीष श्रीवास्तव,सूभरा, रोशनी व नरेंदर सक्सेना सहित कई स्कूल-कालेज के स्टूडेंट्स सहित अन्य लोग शामिल थे। कार्यक्रम में लोगों ने भरपूर इंटरटेनमेंट किया। अगला राहगीर कायँक्रम 26 मई को आयोजित किया जायेगा।

Translate »