13 लोगों में से 11 चीनी नागरिक है।
लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर कोर्ट ने गुरुवार को लड़कियों की तस्करी के मामले में 13 लोगों को सजा सुनाई है। इन 13 लोगों में से 11 चीनी नागरिक हैं। कोर्ट ने यह सजा एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश होने के बाद सुनाई है जो लड़कियों से जबरन वेश्यावृत्ति कराता था और अंगों की तस्करी का काम करता था। लाहौर कोर्ट के ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट आमिर रजा ने फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) के अधिकारियों को दो दिनों के अंदर जांच पूरी करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने शनिवार यानी 11 मई को सभी संदिग्धों को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।इससे साफ जाहिर हो रहा है कि चीन लड़कियों की तस्करी की जा रही है।