सेवानिवृत्त शिक्षकों के विदाई समारोह में छात्र हुए भावुक

सोनभद्र।संत जोसेफ़ विद्यालय में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के लिए विद्यालय परिवार के सौजन्य से विदाई समारोह का आयोजन किया गया| विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर वाल्टर डिसिल्वा ने सेवानिवृत्त हो रही शिक्षिकाओं के त्याग, ईमानदारी, समयबद्धता, कर्तव्यनिष्ठा व संयमित आचरण की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को भी आपके पदचिह्नों पर चलने की सीख लेनी चाहिए व सदैव ही विद्यार्थियों के लिए हितकारी व प्रतिष्ठित कार्य करने के विषय में प्रयत्नशील रहना चाहिए| साथ ही सेवामुक्त हो रहीं शिक्षिकाओं को प्रेरित करते हुए फादर ने कहा कि आप सबको आपके भावी जीवन के सुखमय व आरोग्य व्यतीत होने की शुभकामनाएं एवं आप ऐसे ही समाज सेवा पूर्ण मनोयोग से करती रहेंगी ऐसी हम आशा करते हैं जिससे एक उन्नत राष्ट्र का निर्माण हो सकेगा| प्रधानाचार्य द्वारा सेवानिवृत्त हो रहीं शिक्षिकाओं प्रीतरुप मथारू (2000-19), जयम्मा जेम्स (1987-19), सृजा पटेरी (2015-19) के साथ ही साथ स्थानांतरित हो रही सिस्टर सलोमी (2013-19) और सिस्टर कुसुम (2015-19) को विद्यालय में की गयी उनकी सेवा व निष्ठा हेतु आभार व्यक्त किया गया |
शिक्षिका प्रीतरुप मथारू ने नम आँखों से प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह हेतु धन्यवाद देते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि हम आपके द्वारा प्रदत्त स्नेह को कभी भी भूल न पायेंगे और यह विद्यालय सदा प्रगति करेगा ऐसी शुभाकांक्षा| कार्यक्रम संगीत शिक्षक टाइटस क्रास्ता के कुशल निर्देशन में छात्रों श्रेया, संमृद्धि, उत्तम, उत्कर्ष, अक्षत, शाश्वत, सारिका तथा प्रदीप्ति ने अपना विशिष्ट योगदान दिया | इससे पूर्व विद्यालय के छात्रों द्वारा भारी संख्या में सेवानिवृत्त हो रहीं शिक्षिकाओं को गुलदस्ते व फूल भेंटकर उनके प्रति अपने प्रेम का अनूठा प्रदर्शन किया| विद्यार्थियों के विह्वल स्नेह से गद्गद शिक्षिकाओं ने उन्हें अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित किया|
विद्यालय के शिक्षकों एस. विल्सन, एस. ए. ग्रियर्सन, उर्मिला सिंह, अनु विल्सन, रागिनी शर्मा तथा शशिप्रभा के नेतृत्व में विदा हो रहे शिक्षकों के लिए उपहार भेंटकर सम्मान समारोह आयोजित किया गया| इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे|

Translate »