सोनभद्र। 19 मई को रावर्टसगंज लोकसभा संसदीय सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को रावटसगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे इसके लिए सजौर गांव के पास मोदी की चुनावी जनसभा होगी आज जनसभा स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने विधिवत भूमि पूजन किया।
इस मौके पर सांसद छोटेलाल खरवार भी मौजूद थे भूमि पूजन स्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री गौतम ने कहा कि हर कार्यकर्ता तन मन धन से एक बार पुनः नरेंद्र मोदी को देश की कमान सौंपने के लिए 19 मई को सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को घरों से बाहर निकाला उन्होंने कहा कि समूचा देश मोदी मोदी कर रहा है विपक्ष को यह दिखाई नहीं दे रहा है इसीलिए आलोचना का स्तर न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुका है सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि संपूर्ण आदिवासी समाज भाजपा के साथ खड़ा है
कंधे से कंधा मिलाकर हमारा आदिवासी समाज एक बार पुनः मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वचनबद्ध है इसके पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मिश्र सदर विधायक भूपेश चौबे जिला मंत्री अजीत चौबे जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा लोकसभा प्रभारी गंगासागर दुबे लोकसभा संयोजक गोविन्द यादव सदर विधायक भूपेश चौबे विधायक राहुल कोल जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल इंजीनियर रमेश पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी उदयनाथ मौर्या कमलेश चौबे आशुतोष चतुर्वेदी अजित रावत विनय श्रीवास्तव ओमप्रकाश दूवे दया शंकर पांडे अरविंद पांडे सुरेश शुक्ला मोहन कुशवाहा मंजू गिरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता वजनमानस उपस्थित रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

