
देहरादून। विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया। मंगलवार को अक्षय तृतीय के पावन पर्व पर गंगोत्री धाम में हवन, पूजा-अर्चना, वैदिक मंत्रोच्चारण एवं धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ गंगोत्री के कपाट दोपहर 11.30 बजे खोले गए। वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट भी दोपहर 1.15 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए कपाट खुलने के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगोत्री में गंगा के जयकारे लगाए। साथ ही गंगा स्नान किया तथा गंगोत्री के दर्शन किए।इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मंदिर के भीतर जल रही अखंड ज्योति के दर्शन का पुण्य लाभ भी अर्जित किया। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत, गंगोत्री विधायक गोपाल रावत, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, गढ़वाल कमिश्नर बीवीआरसी पुरुषोत्तम, एसपी पंकज भट्ट और मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal