
परीक्षा में सर्वोच्च स्थान बनाने वाले प्रदेश के 08 मेधावी विद्यार्थियों सहित मेरिट लिस्ट
में शामिल सभी मेधावी विद्यार्थियों को विशेष तौर पर बधाई
लखनऊ: 06 मई, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सेण्ट्रल बोर्ड आॅफ सेकेण्डरी एजुकेशन (सी0बी0एस0ई0) की वर्ष 2019 की 10वीं की परीक्षा मंे सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।
मुख्यमंत्री जी ने परीक्षा में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रदेश के 08 विद्यार्थियों-जनपद गौतमबुद्ध नगर के सिद्धांत पेनगोरिया, दिव्यांश वाधवा, शिवानी लाठ, जनपद गाजियाबाद के अंकुर मिश्रा, ईश मदान, अपूर्वा जैन, जनपद जौनपुर के योगेश कुमार गुप्ता, जनपद मेरठ के वत्सल वाष्र्णेय सहित मेरिट लिस्ट में शामिल सभी मेधावी विद्यार्थियों को विशेष तौर पर बधाई दी है। उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करने वाले गुरुओं और उनके माता पिता को भी बधाई दी है।ज्ञातव्य है कि सी0बी0एस0ई0 की वर्ष 2019 की 10वीं की परीक्षा मंे कुल 13 विद्यार्थियों ने 500 में 499 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इनमें से 08 विद्यार्थी उत्तर प्रदेश के हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal