अखिलेश प्रयागराज में बोले
प्रयागराज ।
फूलपुर लोकसभा सीट के पैगम्बरपुर जनसभा में अखिलेश यादव का सम्बोधन,
चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए माताओं बहनों नौजवानों को बधाई,
फूलपुर इलाहाबाद की जनता के धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं है,
उप चुनाव में जो जीत दिलायी उसी का परिणाम है कि महा गठबंधन से बड़े बड़े लोग घबरा रहे हैं,
आपने गठबंधन की नींव को मजबूत किया है,
भाजपा की भाषा बदल गई है,
जो हमें कहते थे गठबंधन वाले अपना ब्लड प्रेशर चेक करें,
हम उन्हें कहते हैं अपना ब्लड प्रेशर चेक करवा ले,
पांचवें चरण में मैं भी आजमगढ़ से चुनाव मैदान में हूं,
पीएम को न जाने क्या हो गया,
पीएम कह रहे हैं कौन किसको धोखा दे रहा है,
पीएम मोदी को अखिलेश ने दिया जवाब,
कहा सपा और बसपा का न टूटने वाला रिश्ता है,
हर रैली में पीएम मोदी का मुद्दा बदल जाता है,
पीएम को लोग प्रचार मंत्री बोलते हैं, पीएम काम नहीं करते हैं,
देश के पीएम मोदी180 डिग्री वाले प्रधानमंत्री हैं,
जो बोलते हैं उसके उल्टा काम करते हैं,
कहते थे अच्छे दिन आयेंगे बुरे दिन आ गए,
दो करोड़ रोजगार देने की बात करते थे,
नोट बंदी जी एस टी से लोगों का रोजगार छिन गया,
पीएम मोदी मुद्रा, स्किल इंडिया, जन धन सब योजना भूल गए,
जो किसानों से लागत का डेढ़ गुना देने वायदा किए थे भूल गए,
लागत का दो गुना नहीं मिला,
बीजेपी ने खाद की बोरी से पांच किलो यूरिया चोरी कर ली,
गैस सिलेन्डर से गैस चोरी करने वाली सरकार है,
कभी चाय वाला बनकर आये थे,
लेकिन फूलपुर वालों ने नशा उतार दिया था,
अब चौकीदार बनकर आये हैं,
अब बताओ चौकीदार की चौकी छीनोगे कि नहीं,
यूपी के बाबा मुख्यमंत्री ने ठोंको नीति चलायी है,
पुलिस कभी ठोंक रही है, कभी जनता पुलिस को ठोंक रही है,
इतना अपना पुलिस का कभी नहीं हुआ,
भाजपा के सांसद और विधायक जूतों का खेल खेलते हैं,
इन्होंने हमें सांप और छछूंदर कह था,
लेकिन उप चुनाव में ऐसा काटा कि होश ठिकाने आ गए,
भाजपा कहती है कि अगर संविधान नहीं होता तो यादव भैंस चरा रहे होते,
हमें अगर गाय भैंस वाला है, हम दूध घी से काम चला लेंगे,
अगर संविधान नहीं होता तो बाबा क्या कर रहे होते,
बाबा को मठ में जाकर घंटा बजाना पड़ता,
झगड़ा पीएम मोदी से नहीं है, बाबा मुख्यमंत्री से है,
लैपटॉप सपा ने बांटा,
भाजपा ने नहीं बांटा,
इसलिए नहीं बांटा क्योंकि बाबा चलाना नहीं जानते,
जो झूठा प्रचार किया है,
बाबा के पास जाइये सुबह आठ बजे चिलम मिल जायेगी,
देश का भविष्य बनाने का चुनाव है,
पहली बार मौका मिला है डॉ लोहिया और अम्बेडकर के विचारों वाले साथ मिलकर लड़ रहे हैं,
भाजपा हमारे हक को छीनने की साजिश करती है,
भाजपा ने बदनाम करने के लिए यूपी लोक सेवा आयोग की फर्जी सूची निकाली थी,
नौजवानों को नौकरी चाहिए,
ये सरकार नहीं दे पी रही है,
पुलिस भर्ती में सरल रास्ता निकाला,
32 हजार भर्ती कराकर हमने दिखाया,
दिल्ली में महा गठबंधन पहुंचेगा तो सेना में भर्ती होगी,
सपने को मारने और भविष्य को खत्म करने वाली सरकार है,
इंसान के साथ भाजपा की सरकार में जानवर तक दुखी है,
हरदोई में एक सांड़ मुख्यमंत्री से शिकायत करने पहुंच गया,
सीएम से नहीं मिल पाया,
कन्नौज में हैलीपेड पर आ गया,
पुलिस वालों को अस्पताल भेज दिया,
लखनऊ में सांड ने 11 लोगों की जान चली गई,
स्मार्ट सिटी नहीं बनी,
सांड से मौत पर बाबा मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए,
पीएम के बसपा को धोखा देने वाले बयान पर बोले,
अंग्रेजो से भाजपा ने सीखा है बांटों और राज करो,
जनता चायवालों और चौकीदारों के समझ गयी है,
यही गठबंधन देश के मजबूत सरकार देगी,
अगर हम जानना चाहें कि सीमा पर कितने जवानों तीन मौत हुई है,
हमें देश द्रोही करार देते हैं,
एक सर की जगह दस सिर भाजपा नहीं ला पाये,
कुम्भ में पीएम मोदी 56 इंच का सीना नहीं दिखा पाये,
कुम्भ की परम्परा दान की है,
कुछ भी भाजपा वालों ने दान नहीं दिया,
हमने किला पर्यटन के लिए देने की मांग की है,
सपा सरकार बनी तो किला हमेशा के लिए पर्यटन के लिए खुलेगा,
सपा ने कुम्भ का आयोजन किया था तो विदेशी यूनिवर्सिटी ने किताब लिखी,
आने वाले समय में इससे बेहतर कुम्भ कराकर दिखायेंगे,
ये महामिलावट वाला नहीं महापरिवर्तन का गठबंधन है।