भारत भूषण तिवारी ने 4 अंतर्राज्यीय चोरो के गैंग को 9 चोरी की बाइक तमंचा,कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

वाराणसी (नौशाद अन्सारी) लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी ने 4 अंतर्राज्यीय चोरो के गैंग को 9 बाइक व तमंचा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।
image
पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुलकर्णी के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी भेलूपुर अनिल कुमार के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत भारत भूषण तिवारी को बजरिये मुखबिर के द्वारा पता चला के छोटे तिवारी गैंग के चार शातिर चोर शम्भू माता शीर गेट के पास आने वाला है अगर अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकडे जा सकते है।आनन फानन में एक टीम गठित की गयी जिसमे भारत भूषण तिवारी के साथ एसआइ अमरेंद्र पांडेय,एसआइ अजीत यादव, एसआइ सूरज तिवारी,एसआइ शैलेन्द्र सिंह,एसआइ घनश्याम शुक्ला,एसआइ ईश्वर दयाल दुबे,एसआइ अश्वनी राय, कांस्टेबल अतुल सिंह,विनायक त्रिपाठी, कृष्ण सिंह,अविनाश मौर्या थे।उक्त जगह पे दबिश देकर काफी मशक्कत के बाद घेराबंदी करके सभी 4 आरोपियो को पकड़ लिया।
image
पकडे गये आरोपियो के पास से चोरी के 9 बाइक, दो तमंचा,दो कारतूस बरामद हुआ है।आरोपियो के नाम छोटे उर्फ राधे तिवारी पुत्र भानु तिवारी निवासी चितइपुर लंका,कृष्ण चौहान पुत्र बाबूलाल निवासी दुर्गाकुंड भेलूपुर,अनीश राजभर पुत्र बबलू राजभर निवासी नगवा लंका,हर्ष वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी नगवा लंका है।
image
लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी ने बताया के छोटू उर्फ राधेकृष्ण तिवारी पूर्व में डकैती की घटना को अंजाम दिया था।जिसमे वह पहले से वांछित है।ये गैंग बीएचयू व सामने घाट के आसपास की कालोनियो से बाइक चोरी करने के बाद बिहार व आसपास के जनपदो में बेच देते थे।

Translate »